बदलता स्वरूप बस्ती। वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य का आवंटन शासन द्वारा किया गया है। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने दी है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत उद्योग एंव सेवा क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हेतु 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, जो जनपद के मूल निवासी एवं जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल हो। सब्सिडीयुक्त इस योजना में 25 प्रतिशत मार्जिनमनी छूट दिलायी जाती है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित है। निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से उद्योग विभाग के ई-पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदक लॉगिन करते हुए आवेदन पत्र भर सकते है। योजना विषयक सम्पूर्ण जिज्ञासा का समाधान पोर्टल पर उपलब्ध है। आनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक प्रपत्र फोटो, आधारकार्ड, पैनकार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शपथ पत्र एवं हस्ताक्षर आवश्यक है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने की दशा में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में किसी भी कार्यदिवस पर पूर्वान्ह 10ः00 बजे से सॉयकाल 5ः00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।