बदलता स्वरूप बस्ती। जनपद में कुल 155 हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कराया जाना है। उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने दी है। उन्होने बताया कि हज यात्रियों को प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कराये जाने हेतु मदरसा जामिया हनफिया रहमतगंज, गांधीनगर (मोहम्मद शमसाद खान ट्रेनर, मो0न0-9335177366) में हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कराया जायेंगा।