बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) डी.पी. सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना दिनांक 13 मई को प्रातः 08 बजे से पूर्व निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर की जायेगी। उन्होने बताया कि मतगणना कार्य में 02 मेजों को सटाकर 01 बड़ी मतगणना मेज तैयार की जायेगी। जिसके आधे हिस्से में एक मतगणना टीम द्वारा सदस्य पद की तथा आधे हिस्से में दूसरी मतगणना टीम द्वारा अध्यक्ष पद की मतगणना की जायेगी।
उन्होने बताया कि मतगणना हेतु मतगणना टेबुलों का निर्धारण कर लिया गया है। नगर पालिका परिषद भिनगा हेतु मतगणना केन्द्र नवीन मण्डी स्थल पटना खरगौरा भिनगा को बनाया गया है, जिसमें 12 संयुक्त मेजों तथा नगर पंचायत इकौना हेतु तहसील कार्यालय इकौना को बनाया गया है, जिसमें 04 संयुक्त मेजों को बनाया गया है। उन्होने समस्त निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतगणना को सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर लें, ताकि मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।