पवन जायसवाल बदलता स्वरूप गोंडा। समाजवादी पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले कद्दावर नेता पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का आगमन आज एक तिलकोत्सव समारोह में हुआ। वहीं से वापस आकर आवास विकास स्थित पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के आवास पर रुक कर परिजनों से मुलाकात की और कहा कि पंडित सिंह जी सपा के धरोहर थे। जिले, मंडल ही नहीं पूरे प्रदेश में उनका नाम था, वह जनप्रिय नेता थे। जब भी मैं गोंडा आया हूं उनके परिवार से जरूर मिला हूं। पंडित सिंह के न रहने से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है लेकिन मैं आशा करता हूं कि उस कमी को पूरा करने में सूरज सिंह व इनका परिवार पूरी तरह से समर्पित है।
समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन, सपा के वरिष्ठ नेता महेश सिंह बैजनाथ दुबे, महफूज खान
रणविजय सिंह, रमेश गौतम
संजय विद्यार्थी, देवेंद्र सिंह अंकुर सिंह, जावेद अली, सरफराज सोनू
राजेश दीक्षित, संपत सिंह आदि सपा के तमाम नेता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal