अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना इटियाथोक द्वारा मनीष पुत्र जोगेन्दर नि0 संझवल थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-230/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया। थाना को0 देहात द्वारा पूजाराम सोनकर पुत्र स्व0 रामप्रकाश नि0 उत्तर वैनिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 214/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया। थाना मोतीगंज द्वारा झुन्नीलाल पुत्र हजारी नि0 बढईपुरवा मौजा गौरवा कानूनगो थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 143/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।