विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

बदलता स्वरूप बलरामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के एक्शन प्लान एवं लल्लू सिंह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश बलरामपुर के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य द्वारा एक विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आायोजन नगरपालिका परिसर, बलरामपुर में आयोजित किया गया, जिसमें वैवाहिक मामलों के प्री-लिटीगेशन, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, एल0ए0डी0सी0एस0, स्थायी लोक अदालत व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान तहसीलदार सदर रामाश्रय,अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, कर्मचारीगण व पीएलवी उपस्थित थे।