पूर्व मंत्री ने नगर निगम के चुनाव को लेकर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

महेंद्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने नगर निगम के चुनाव को लेकर यहां के प्रशासनिक अधिकारियों पर सरकार के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा अयोध्या नगर निगम के चुनाव में जिले के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ अभद्रता का व्यवहार करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है और जिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जबरदस्ती डरा धमका कर पोलिंग बूथों से वापस कर रहे हैं और लोकतंत्र में उनको वोट डालने से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा क्योंकि सरकार जानती है कि अयोध्या में व्यापारियों को जिस तरीके से उजाड़ा गया है यहां के व्यापारी नौजवान सभी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं और यही व्यापारी नौजवान बेरोजगार अयोध्या में जो भी लोग हैं सभी समाजवादी पार्टी के मेयर और पार्षदों को जिताने के लिए वोट डाल रहे हैं लेकिन यहां के प्रशासनिक अधिकारी जबरदस्ती वोट डालने से वंचित करते हुए उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। उनके साथ राकेश यादव प्रवक्ता समाजवादी पार्टी महानगर अयोध्या भी उपस्थित रहे।