रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से तिरपाल व हायजीन किट तथा बच्चों को बिस्कुट का वितरण
नीतीश तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम लोहनिया पहुंचकर बुधवार को हुए अग्निकांड के दौरान जल गये घरों का निरीक्षण कर जायजा लिया और प्राथमिक विद्यालय में पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा आग से हुए नुकसान की भी जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक कल्याण के लिए समर्पित इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को छाया हेतु तिरपाल एवं डिग्निटी किट का वितरण किया तथा नन्हें-मुन्हें बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किया। इसी बीच जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष द्वारा गांव में हुए अग्निकांड का क्षति आंकलन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अग्निकांड पीड़ितों को रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से तिरपाल व हायजीन किट का वितरण किया व अग्नि पीड़ितों को तत्काल अन्य अनुमन्य सरकारी सहायता दिलावाने की बात की। इस अवसर पर जिलाधिकारी,अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी श्रावस्ती द्वारा माता प्रसाद, लक्ष्मीनरायण, विक्रम, पेशकार, दिनेश, कामेश्वर, श्यामता, विजय बहादुर, राजमन, तुलसीराम, बाबादीन, गजराज, नीबर, तुलाराम, सुंदर, कंधईलाल, शमशेर अली, शहजाद अली, बदलूराम, मालिकराम, गुरुचरण, रामबहार, छेदीराम, किशुनलाल, अशोक करमचंद आदि को सहायता वितरित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी,अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी नेहा प्रकाश ने कहा कि जनपद में हुए इस बड़े अग्निकांड से वह बहुत दुखी हैं। पीड़ितों को राहत मिलने में कोई देरी न हो इसलिए वह स्वयं सभी अधिकारियों के साथ अग्नि पीड़ितों के बीच आयी हैं। अभी तो रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपलब्ध सहायता सामग्री का वितरण किया है। क्षति आंकलन पूर्ण कर लिया गया है जल्द ही प्रशासन द्वारा अनुमन्य अन्य सहायता भी अग्निकांड पीड़ितों को दी जायेंगी। सोसायटी के चेयरमैन अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि संस्था की तरफ से अग्निकांड पीड़ितों को अच्छी क्वालिटी का तिरपाल व हायजीन किट दी गयी है। हायजीन किट में सेनेटरी पैड, टूथपेस्ट, टूथब्रश, शेविंग सामग्री, सर्फ, साबुन, बर्तन साफ करने का सामान सम्मिलित है। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।