शिक्षक रवि प्रताप सिंह सम्मानित

कर्नलगंज-गोंडा। भारत सरकार कान्वेंट स्कूलों में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों पर एक शोध कार्य करवा रही है। जिसके तहत छात्र, अभिभावक, शिक्षक व अधिकारियों से निश्चित फार्मेट पर सूचना एकत्रित की जा रही है। यह कार्य मध्य प्रदेश में चल रहा है। इसी चरण में इसे सीहोर जनपद में प्रारम्भ कराया जा रहा है। भारत सरकार के मार्गदर्शन में यह कार्य एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा कराया जा रहा है।

संचालित इस प्रोजेक्ट से प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह को भी जोड़ा गया है।शोध कार्य के दौरान ही रवि प्रताप सिंह के कार्यों एवं योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है। रवि प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सामाजिक एवं आर्थिक रूप से छात्रों का प्रवेश कान्वेंट स्कूलों में होता है। उन छात्रों की प्रगति, उनको होने वाली परेशानियों आदि के बारे में अध्ययन किया जा रहा है।इसके अंतर्गत छात्रों , अभिभावकों, शिक्षकों एवं अधिकारियों से निश्चित फार्मेट पर सूचना एकत्रित की जा रही है। इसके बाद उनसे डिस्कसन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा। इसी के आधार पर आरटीई की इस योजना में सुधार किया जाएगा। जिसका लाभ पूरे देश के बच्चों को मिल सकेगा।

इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय, जिला समन्वयक हरिगोबिन्द यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है।जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, उमाशंकर सिंह,अर्जुन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, अरविंद प्रताप सिंह, विभा सिंह, अमरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मायाराम, मनोज पांडेय, बाबूलाल यादव, सीमा सिंह, भालेन्दु कुमार सिंह, विद्या भूषण सिंह,कृष्णानंद जायसवाल, आनंद तिवारी, राजकुमार, उत्तम प्रसाद, सर्वेश सिंह, याकूब सिद्दीकी, मोहम्मद फाखिर, राजकुमार, राम कुमार सिंह, सीमा सिंह आदि ने बधाई दिया है।