नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में स्थित बैंकों तक बाइक ले जाना खाताधारकों को भारी पड़ सकता है। यदि भूलकर भी बाइक से बैंक पहुँचे तो सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस इन वाहनों का चालान काट सकती है। हरदत्त नगर थाना क्षेत्र के इमलिया करनपुर में स्थित आर्यावर्त बैंक में जमा निकासी करने आये उपभोक्ताओं की बाइक का पुलिस ने चालान कर दिया। जिससे उपभोक्ताओं के गुस्से का पारा बढ़ गया। उपभोक्ताओं का कहना था कि बैंक के पास पार्किंग की सुविधा न होने के चलते ही तो लोग बैंक के बाहर बाइक को खड़ी कर जमा निकासी करते है।और यहाँ पुलिस बिना पूछताछ के ही उन वाहनों का चालान काट रही है। दूर दराज से लोग बैंक में आते हैं तो वो पैदल तो आएंगे नहीं, उनको किसी न किसी साधन का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में स्थानीय लोगो का कहना है कि दूर दराज से आने वाले खाताधारकों का बाइक ही एक मात्र साधन है।लेकिन बैंक के बाहर पार्किंग की सुविधा न होने के चलते बैंक आये हुए लोगो के वाहनों का पुलिस चालान काट रही है।यदि ऐसा ही रहा तो लोगों को बैंक आने में भी अब हिचकिचाहट रहेगी और यही संकोच उनके दिमाग में गूंजता रहेगा कि कहीं हमारे वाहन का चालान न हो जाए। दरअसल हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के आर्यावर्त बैंक इमलिया करनपुर में बुधवार को उपनिरीक्षक गौरव सिंह ने चेकिंग के दौरान बैंक के बाहर खड़ी खाताधारकों की बाइक का बिना पूछताछ के चालान काट दिया और चले गए।जब उपभोक्ता बैंक से बाहर निकले तो उन्हें आसपास के लोगो द्वारा बाइक के चालान की जानकारी हुई।तो खाताधारकों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।उन्होंने बैंक प्रबंधक से भी इस सम्बंध में बात कि तो उन्होंने इस पूरे मामले में अनभिज्ञता जताते हुए मुंह फेर लिया। खाताधारकों का कहना था कि जब बैंक के बाहर पार्किंग की व्यवस्था नही है तो खाताधारक अपनी बाइक कहाँ खड़ी करें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal