रोजी रोटी के सिलसिले में रायपुर गया श्रमिक लापता, पुलिस को दी गई तहरीर

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। रोजीरोटी के सिलसिले मे छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले श्रमिक के लापता होने से परिजन परेशान हैं। लालगंज थाना के अझारा गांव निवासी दीपक नारायण तिवारी की पत्नी अखिलेश तिवारी गुड़िया ने गुरूवार को सीओ से मिलकर दी गई तहरीर मे कहा है कि उसके पति दीपक नारायण तिवारी पुत्र स्व. वीरेन्द्र नारायण तिवारी रोजीरोटी के सिलसिले मे छत्तीसगढ़ के रायपुर में एसबी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड तेंदुआ इंडस्टीªयल एरिया में श्रमिक के तौर पर काम किया करते हैं। बीते माह अटठाईस अप्रैल को पीडिता ने अपने पति से दोपहर बात की थी। इसके बाद से पत्नी का कहना है कि उसके पति का फोन स्विच आफ बता रहा है। परेशान पीड़िता ने कंपनी के प्रबंधक से फोनिक वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि दीपक नारायण अटठाईस अप्रैल से कंपनी नही आ रहे है। पीडिता ने परेशान होकर वहां रह रहे अपने परिचित को फोन किया तो दीपक नारायण के कमरे पर बताया गया कि वह लगभग दस बारह दिन से कमरे पर नहीं पहुंचे हैं। दीपक नारायण का कोई पता न लगने पर पीड़िता ने सीओ रामसूरत सोनकर तथा प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल से मिलकर गुरूवार को तहरीर सौपते हुए अप्रिय घटना की आशंका जतायी है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश का कहना है कि सूचना पर दीपक नारायण की खोज का प्रयास शुरू किया गया है।