स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य जारी, बेलगाम पुलिस

बदलता स्वरूप गोण्डा। प्राप्त विवरण के अनुसार मामला ग्राम सैदवापुर मौजा काजी देवर थाना मोतीगंज के अंतर्गत का है, जहां की निवासिनी शांति देवी पत्नी रक्षा राम, माला देवी पत्नी रामदेव ने लखेश्वर पुत्र धुनई प्रसाद पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार और कहा कि प्रार्थनी गाटा संख्या 259/0.263 हेक्टेयर की संक्रमणीय भूमिधरी है। गाटा संख्या 259 आबादी से मिला हुआ है जिसका नाजायज लाभ लेते हुए लखेश्वर पुत्र धुनई संबंधित पुलिस चौकी कहोबा और थानाध्यक्ष मोतीगंज से मिलीभगत कर निर्माण कार्य करा रहा है जबकि अपने प्रार्थना पत्र में प्रार्थनी ने यह भी कहा कि उक्त घाटा संख्या पर न्यायालय द्वारा 15 अप्रैल 2023 को स्थगन आदेश भी पारित किया गया है कि उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई निर्माण न हो यथा स्थिति बरकरार रहे, लेकिन पुलिस की मिलीभगत से मनबढ़ विपक्षी न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण करा रहा है और बखूबी साथ दे रही है थाना मोतीगंज व कहोबा चौकी की पुलिस। इस संबंध में जब कहोबा चौकी इंचार्ज से बात की गई तो चौकी इंचार्ज ने लखेश्वर द्वारा आबादी की भूमि पर ही निर्माण कराने की बात कहते हुए मामले को टालते दिखे। खैर प्रश्न यह है कि क्या योगी सरकार में पुलिस इतनी बेलगाम हो गई है कि वह न्यायालय के स्थगन आदेश को भी नजरअंदाज कर रही है यक्ष प्रश्न__?