अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा धर्मेन्द्र उर्फ मन्नु पुत्र स्व0 देवेन्द्र उर्फ बडकऊ निवासी ग्राम अचलपुरवा मौजा शाहजोत थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 240/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मनोज कुमार उर्फ मंजनू पुत्र गांदुर सोनकर निवासी बंधुडीहा पुरैना पा0 गनेशपुर ग्रन्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 220/23, , धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।