बदलता स्वरूप गोण्डा। 13 मई को होने वाले नगर निकाय मतगणना प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा आज पुलिस लाइन में मतगणना ड्यूटी मे लगे पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया की मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। साथ ही मतगणना स्थल व शहर के विभिन्न स्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या मे अर्धसैनिक बल, पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है, जिससे मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
ब्रीफिंग के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal