मातृ दिवस पर हुआ योग शिविर का आयोजन

बदलता स्वरूप गोंडा। मातृ दिवस के अवसर पर आवास विकास स्थित प्रेरणा पार्क में माताओं के उत्तम स्वास्थ हेतु एक योग शिविर का आयोजन किया गया I योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित समस्त माताओं बहनों को योगाभ्यास करवाया और उससे होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला। शिविर में उपस्थित योग साधकों ने मातृ सत्ता के प्रति अपने अपने विचार प्रस्तुत किए एवं अपनी मां के प्रति अपना प्रेम एवं उनके हौसले को सलाम व्यक्त किया।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने समस्त योग साधकों को अपनी माताओं के हौसले उनके हुनर की सराहनीय तथा उनकी प्रेरणा बनकर आगे बढ़ने की सलाह दी। शिविर के अंत में योगाचार्य ने बताया कि जिस प्रकार से अपने गुरु से सीखते हैं। तथा उन्हें सम्मान देते हैं। ठीक उसी प्रकार से उन्हें अपने माताओं को भी सम्मान देना चाहिए। उन्हें यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए कि हर विद्यार्थी के प्रथम गुरु उसकी मां होती है।शिविर में नेहा, ज्योति सिंह, शिल्पी श्रीवास्तव, अंजलि सिंह, किरन पांडे, आंसू चन्द्रा, डॉ स्मृति शिशिर, नीलम श्रीवास्तव, अनिल भट्ट, नभ्य सिंह, अंश मौर्य, राधा आदि मौजूद रहीं।