बलदता स्वरूप गोण्डा। आन्ता देवी पत्नी कंधाई लाल चौहान निवासिनी दरियापुर हरदौपट्टी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ने थाना इटियाथोक पर लिखित तहरीर दी कि प्रार्थी के ससुर परशराम पुत्र जयजयराम उम्र करीब 65 वर्ष द्वारा प्रार्थिनी के खेत में लगा कटहल के पेड़ से विपक्षीगण को कटहल तोड़ने से मना करने पर, प्रार्थीनी के ससुर को गाली गुप्ता देते हुए लाठी, डण्डा से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए है तथा जान से मार डालने की धमकी देते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिए है, प्रार्थिनी के ससुर को ईलाज हेतु एम्बुलेन्स द्वारा जिला चिकित्सालय गोण्डा भेजा गया जहां ईलाज के दौरान परशुराम की मृत्यु हो गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना इटियाथोक में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। सूचना को संज्ञान में लेकर थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर घटना कारित करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों-01. अनिल कुमार, 02. अरुण उर्फ दद्दन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal