बदलता स्वरूप बलरामपुर। नगर से असीमित प्रेम एवम आशीर्वाद मिलने पर रविवार को गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में नगर पालिका बलरामपुर के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया साथ ही साथ सीएम योगी से विकास की योजनाओं पर दिशानिर्देश भी प्राप्त किया। उन्होंने सीएम योगी को यदि विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा जनता से किया गया वादा पूरा किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को प्रचंड जीत की बधाई दी। इससे पूर्व धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आदि शक्ति मां पाटन देवी मे भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
