शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गैस सिलेण्डर व टुल्लू पम्प बरामद

**बदलता स्वरूप गोंडा। थाना मोतीगंज अंतर्गत गैस सिलेंडर व टुल्लू पंप चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार किए गया है। बृजेश कुमार सिंह पुत्र रामफेर सिंह स0अ0उ0प्रा0 वि0 वेसहूपुर मुजेहना गोण्डा द्वारा थाना मोतीगंज पर सूचना दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय परिसर में बने रसोईघर का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना मोतीगंज में द्वारा मु0अ0सं0- 213/2024, धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु टीमें लगाई गई था। आज थाना मोतीगंज पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त रामउजागर को करौंदा भरीवा बाजार मार्ग मनोरमा नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद गैस सिलेण्डर व 01 अदद टुल्लू पम्प बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।