*घर में घुसकर चोरी करने वाला गिरफ्तार*

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कौड़िया अंतर्गत घर में घुसकर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से नगदी व जेवरात भी बरामद हुआ है। रामगोपाल गोस्वामी पुत्र स्व0 रामप्रगट गोस्वामी ग्राम जेठपुरवा थाना कौडिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना कौडिया पर सूचना दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर कीमती जेवरात व मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना कौडिया में द्वारा मु0अ0सं0- 201/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीमें लगाई गई थीं। आज थाना कौडिया पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुर्य नरायन पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय पुत्र अर्जुन पाण्डेय निवासी ग्राम बिछुडी थाना कौडिया जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 4330 रुपये नगद, 02 मंगल सूत्र, 04 पायल सफेद धातु, 01 रक्षासूत्र सफेद धातु, 02 बिछुआ सफेद धातु, 02 मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। तथा उक्त घटना में संलिप्त 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।