बदलता स्वरूप श्रावस्ती। निवर्तमान प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव को अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा जिले में दिये गये अतुलनीय योगदान के लिए बुधवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय भविष्य की कामना किया और कहा कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की पहचान उनके व्यक्तित्व एवं कर्तव्यनिष्ठा से ही जानी जाती है। सेवानिवृत्त ओम प्रकाश ने जिले में अपना सहयोग देकर अपनी महती भूमिका निभाई है, उसे कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्हें जो भी कार्य दिया जाता था, उसे दायित्व बोध के साथ पूरी निष्ठा से निभाते थे। अन्त में उन्होने ओम प्रकाश के उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी ने श्रावस्ती में बिताए अपने सेवाकाल के अनुभवों को भी इस अवसर पर साझा किया। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिस भी पद पर तैनात है, वह अपने उच्चाधिकारियों द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाएं और गरीब मजलूमों की सेवा करके उन्हे हरहाल में विश्वास दिलायें, यही सच्ची सेवा है। सम्मान समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य तमाम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त ओम प्रकाश को माला पहनाकर पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान अन्य अधिकारीगणों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। विदाई समारोह में कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के के वैश्य ने किया। इस अवसर पर राजस्व विभाग के कर्मचारी क्रमशः अश्वनी यादव, सुरेन्द्र कुमार, कौशल यादव, विपिन चटर्जी, प्रीतम, जिलाधिकारी के आशुलिपिक अनूप तिवारी, नाजिर चन्द्रमौली श्रीवास्तव, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित अन्य समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal