बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में थाना मल्हीपुर क्षेत्र के कथरा गांव में छत पर खेल रहे मासूम का पैर फिसल गया,जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कथरा गाँव में अमेरिका प्रसाद का 05 वर्षीय पुत्र मनोज यादव शाम को छत पर चढ़ गया और खेलने लगा,खेलते-खेलते ही कहीं उसका पैर फिसल गया और छत से वह नीचे जमीन पर जा गिरा। तुरन्त ही परिजन एम्बुलेंस से लेकर नजदीकी सीएचसी मल्हीपुर पहुँचे। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होता न देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal