किशोरी के अपहरण का केस

बदलता स्वरूप लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने किशोरी के अपहरण को लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज के भदारीकला कलंदर निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी कलावती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव के राजाराम का पुत्र अंकित वर्मा बीती चौदह मई को उसकी चौदह वर्षीय पुत्री सलोनी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़िता ने आरोपी के घर जाकर उलाहना दिया तो परिवार के सदस्यों ने गाली देते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।