गांव के ही एक व्यक्ति पर तालाब में फेंकने का आरोप
बदलता स्वरूप कटरा बाजार, गोण्डा। थाना क्षेत्र के धोबहा राय के लोहरन पुरवा निवासी रमेश कुमार ने कटरा थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसका बालक रियांश उम्र 7 वर्ष शाम चार बजे भुसैला चौराहा की ओर गया था। देर तक वापस ना आने पर उसकी पत्नी और मां बच्चे की खोज में घर से चौराहा की ओर निकली तो अचानक देखा कि तालाब पर कुछ लोगों की भीड़ जमा थी। वहां पहुंचा तो देखा उसका बच्चा तालाब में मृत अवस्था में तैर रहा था। रमेश ने गांव के ही ननके पर पुराने रंजिश के चलते उसे तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। नाराज परिजन बच्चे के शव को शनिवार को रोड पर रखकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची सीओ नृत्या गोस्वामी ने परिजनों को समझा- बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर रोड से हटाकर आवागमन बहाल कराया।