पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का प्रधान विकास शुक्ला ने किया जोरदार स्वागत

बदलता स्वरूप गोंडा। रविवार को सुभागपुर बाजार पहुंचे कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का सुभागपुर बाजार के ग्राम प्रधान विकास शुक्ला अपने तमाम सौकडो समर्थकों के साथ माला पहनकर जोरदार स्वागत किया, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी को कहा कि वह बैसाखी पर चलने वाले आज चक्रव्यूह तोड़ने की बात कह रहे हैं, वह अपनी तुलना अर्जुन व अभिमन्यु से कर रहे हैं, पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि हिंदू हिंसक होता है, चुनावी शोर था, सब मामला दब गया, हिंदू हिंसक नहीं हो सकता, राहुल गांधी के कुछ लोग हैं, जो बम पट्टी विचारधारा से हैं, उनकी स्पीच तैयार कर देते हैं, वही वह बोलते हैं, पूर्व सांसद ने कहा कि गोंडा 70 प्रतिशत नजूल पर बसा हुआ है, सांसद ने आगरा व अयोध्या पर बने मंदिर भी नजूल पर बना हुआ है, पत्रकारों ने जब कहा कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, दो साल से रोड बनना रुका हुआ है, पूर्व सांसद ने कहा कि मेरे बेटे विधायक प्रतीक भूषण व सांसद करण भूषण दोनों लोग मुख्यमंत्री से मिलकर बाईपास की मांग किया था, जल्द ही उसका भी कार्य कराया जाएगा। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कई मुद्दों पर जमकर बरसे। इस कार्यक्रम के दौरान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक शुक्ला, प्रधान राम बहादुर तिवारी, प्रधान रामशेखर, प्रधान हरिशंकर पाठक, निगवा बोध पप्पू तिवारी, प्रमोद तिवारी, सुभागपुर मोफिया डोडे नेता, हरिओम पांडे, इन्र्दरापुर राहुल शुक्ला, सुरेश जयसवाल, सियाराम तिवारी, वैभव शुक्ला, सौरभ मौर्य, गणेश चंद्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।