दानी कहुँ शंकर-सम नाहीं-आचार्य राम प्रकाश महाराज

बदलता स्वरूप गोण्डा। श्रावण मास के उपलक्ष्य में विराट द्वादश ज्योतिर्लिंग पार्थिवेश्वर पूजन का आयोजन होने जा रहा है। ग्राम शुक्ल कौडिया में शास्त्रों में वर्णन आता है की भगवान राम पार्थिव शिवलिंग निर्माण करके भगवान शिव का पूजन किए थे। रामेश्वरम में भगवान विष्णु जी भी कैलाश मानसरोवर में प्रत्येक श्रवण मास के प्रत्येक दिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण करके पार्थिव शिवलिंग का पूजन करते हैं और कहा गया है कि भाविव मेट सकहि त्रिपुरारी भावी को भी मिटाने में सामर्थ्य, रखते हैं जो व्यक्ति एक बार भी महादेव कह देता है शिव जी उसका कल्याण कर देते हैं कदाचित दूसरी बार नाम ले ले तो प्रभु कर्ज दार हो जाते है, अगर कोई व्यक्ति भगवान शिव पास जाता है दर्शन के लिए तो भगवान को डर लगने लगता है किसी भक्त ने पूछा कि प्रभु आप को डर क्यों लगने लग जाता है भगवान ने कहा कि डर इस बात की होती है अपने भक्त को हम ज्यादा देने के लिए बैठे हैं और कहीं भक्त मुझ से कम न मांग ले इसलिए डर जाता हूं।