बदलता स्वरूप गोसाईगंज अयोध्या। स्थानीय नगर के तेलियागढ़ महादेवा घाट स्थित ओम प्रकाश सोनी के होनहार दीपक सोनी कस्टम निरीक्षक (एक्साइज इंस्पैक्टर) में चयन होने पर गोसाईगंज क्षेत्र में खुशी की लहर दौड उठी। क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने, दीपक सोनी एवं उनके पिता ओमप्रकाश सोनी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।दीपक का चयन एक्साइज इंस्पैक्टर के रूप में हुआ है।
दीपक के पिता ओम प्रकाश सोनी सोने चांदी की कारीगरी का काम करते हैं पिता ने अपने बेटे के पढ़ाई के लिए अपने जीवन की सारी पूंजी दीपक की पढाई के लिए दांव पर लगा दी। दीपक के पिता ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि, बच्चे को कठोर अनुशासन में रखते हुऐ, परेशानी के दिनों में भी पढाई की सारी जरूरतों को पूरा किया। बेटे ने मेरा सर ऊंचा कर दिया है। मेरा बेटा क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेगा। वहीं दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय, माता-पिता तथा गुरूजनों को दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal