बच्चे भविष्य के निर्माता है-सीडीओ

90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाए दर्जनों बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया

पवन जायसवाल
बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंतनगर गोंडा में कक्षा 10वीं व 12वीं के श्रेष्ठ उत्कृष्ट छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं के टॉपर क्रमशः अनुष्का सिंह 98.6, शिवांशु गुप्ता 97.80, अभिषेक श्रीवास्तव 96.40, प्रियांशी सिंह 96.20, सुभिक्षा 95.80, वैभव शुक्ला 95.40, प्रेरणा 95.40, आशीष मौर्य 95, श्रद्धा पांडे 94.80, श्रेयांश त्रिपाठी 94.60, सिद्धि कौशल 94, देवांश पांडेय 94, शाश्वत श्रीवास्तव 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए उनके साथ साथ अन्य को भी सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 12 में दीपशिखा यादव 96.4, स्मृति मिश्रा 96, पल्लवी सिंह 95.4, सागर कौशल 94.4, पूजा मौर्या 94.4, साश्वत सिंह 94.2, दीपिका सिंह 93.8, सेजल द्विवेदी 93.8, अकर्स पाण्डेय 93, अलतमस कुरेशी 92.6, शिवांगी जायसवाल 92.2 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, इन बच्चों को मुख्य अतिथि द्बारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारी मुख्य विकास अधिकारी एम अरुण मौली ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी और अच्छा करने की जरूरत है, यह बच्चे भविष्य में और भी अच्छा करें ऐसी शुभकामनाएं दी। आगे कहा कि यह बच्चे देश के लिए मिसाल बने, उन्होंने बच्चों के साथ-साथ उनके शिक्षक व अभिभावकों का भी योगदान सराहनीय बताया, जिनकी कुशल नेतृत्व में यह बच्चे स्वर्णिम सफलता अर्जित किये हैं, ये बच्चे भविष्य के निर्माता हैं जो आगे चलकर देश के लिए कुछ अच्छा कर हम सभी का मान बढ़ाएंगे। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने जीवन के संघर्षों को बता कर उनका मनोबल बढ़ाया।

कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ परमिंदर संधू ने उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का मनोबल बढ़ाना बताया और उन्होंने विद्यालय प्रबंध द्वारा समस्त उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सेंट जेवियर्स स्कॉलरशिप के नाम से स्कॉलरशिप देने की घोषणा की जिससे वह भविष्य में और भी नई स्वर्णिम उपलब्धि हासिल कर हम सभी का गौरव बन सके। उन्होंने समस्त अभिभावकों अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में सेंट जेवियर्स विद्यालय नए कीर्तिमान हासिल कर जनपद का गौरव बने। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य परमिंदर संधू ने उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।