बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कौडिया पुलिस द्वारा अमित कुमार सोनी पुत्र कन्हैया लाल सोनी निवासी ग्राम कन्छर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 233/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना को0देहात पुलिस द्वारा श्रीमती शिवपति पत्नी राजाराम निवासी ग्राम वैनिया थाना को0 देहात गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 223/23, , धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा लालबहादुर पुत्र रामसवांरे निवासी अचलपुर मौजा दौलतपुर ग्रन्ट थाना खोडारे गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 88/23, , धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।