महंत कमल नयन दास शास्त्री ने किया केसरी गौशाला व डेयरी का उद्घाटन
बदलता स्वरूप बलरामपुर। बलरामपुर नगर के शारदाकुंज में पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह के निज आवास परिसर में केसरी गौशाला एवं डेयरी के नवनिर्मित मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन छोटी छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्वसांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्न मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुसुम चौहान, नगरपालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डा धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, उतरौला नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप चंद्र गुप्ता, शिव प्रताप सिंह, सहित तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे। बलरामपुर नगर का ये पहला अत्याधुनिक डेयरी है, जो एक हजार एल एच पी की क्षमता रखता है। इससे प्रत्यक्ष रूप से दर्जनों लोगों को रोजगार मिला है, अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ो पशुपालकों किसानों को रोजगार मिला है। संस्था के अंखड प्रताप सिंह ने बताया कि डेयरी द्वारा मेलोरिच के नाम से आइसक्रीम बाजार में उतारा जायेगा और गाय व भैस का दूध अलग अलग उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट यूपी इन्वेस्टर समिट में रजिस्टर्ड हुआ था जिसकी लागत पांच करोड़ रूपये थी। सरकार द्वारा डेढ़ करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। आगे चलकर डेयरी द्वारा क्षमता बढ़ाते हुए विभिन्न प्रकार के शुद्ध डेयरी प्रोडक्ट नगर वासियों को उपलब्ध कराये जायेगें।