दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाने के उद्देश्य से संचालित हो रहा विशेष कैम्प-डीएम

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जनपद में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु वयोश्री एवं एडिप योजना के अन्तर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा एम्लिको के सहयोग से वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु 15 से 20 मई तक लगातार चलने वाले कैंप श्रृंखला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष,जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने फीता काटकर किया। यह कैम्प पूर्व में निर्धारित तिथियों के अनुसार जिले के अन्य विकास खण्डों में 19 मई तक लगने के उपरान्त 20 मई को संयुक्त जिला चिकित्सालय में लगाया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष, जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाने के उद्देश्य से संचालित हो रहा यह जनपद में इस तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसमें जनपद के प्रत्येक दिव्यांग की जरूरत के हिसाब से परीक्षण कर माप लेकर उसे कस्टमाइज कृत्रिम अंग प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत उन्हें चश्मा, छड़ी, कान की मशीन आदि उपकरणों का वितरण किया जायेगा। जिससे कि उसके दैनिक क्रिया कलापों में सहायता मिल सके, जिससे इनके जीवन यापन को सरल बनाया जा सकेगा। इस कैम्प में एक दिवसीय दिव्यांग प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे अगर किसी दिव्यांग के पास यह प्रमाण पत्र नही है, तो वह तत्काल अपना एकदिवसीय प्रमाण पत्र बनवाकर कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। उन्होने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अपील किया है कि कोई भी दिव्यांग इस कैम्प का लाभ ले सकते है। इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा सभी दिव्यांगजनों को एल्मिको द्वारा कस्टमाइज कृत्रिम अंग प्रदान करने का संकल्प लिया गया है। यह जनपद में दिव्यांगों के सहयोगार्थ सबसे बड़ा आयोजन है, ताकि जिले के दिव्यांगजनों का परीक्षण कराकर उन्हें जरूरत के हिसाब से उपकरण,सहायक उपकरण प्रदान किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के दिव्यांगों को स्वावलम्बी बनाने के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया है, ताकि जिले के दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी दिव्यांग बच्चों तथा उनके माताओं एवं अन्य दिव्यांगजनों के पास जाकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उनका हौसला अफजाई कर प्रोत्साहित भी किया। उन्होने रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए तहसीलदार भिनगा व चिकित्सकों की टीम को निर्देशित किया।

इस अवसर पर आये विशिष्ट अतिथि पारस मणि त्रिपाठी, आई.आर.एस ने कहा कि जनपद में इस तरह के आयोजन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में नागरिकों के लिए बहुत सारे अच्छे कार्य किये जा रहे है। इससे समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह ने दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, खण्ड विकास अधिकारी जय प्रकाश, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन अरूण कुमार मिश्र, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के संचालक व सभी कर्मचारी, एल्मिको की दस सदस्यीय टीम, प्रबन्ध समिति के सदस्य बलविंदर सिंह सहित भारी संख्या में लाभार्थी दिव्यांगजन मौजूद रहे।