बदलता स्वरूप श्रावस्ती। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। यूनियन द्वारा दिए गए 7 सूत्रीय मांग के ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में किसानों की समस्या के निस्तारण को लेकर कई ज्ञापन सौंपा गया है, परन्तु अभी तक किसी भी समस्या का उचित निस्तारण जमीनी स्तर पर नहीं किया गया है,और समस्याएं जस की तस बरकरार हैं। ज्ञापन में किसानों ने यह भी बताया कि जिले में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। इसलिए समस्याओं से युक्त एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया जाता है,जिसमें किसानों ने बताया कि जिले में छुट्टा जानवरों की बहुत बड़ी समस्या है,जिसके कारण किसान भाइयों के फसल तो बर्बाद होने के साथ ही सड़को पर दुर्घटनाएं भी होती हैं। जिससे किसान काफी परेशान हैं। वहीं ग्राम पंचायत अशरफ नगर में सरकार द्वारा राप्ती नदी के तटबंध पर गाइड बांध का निर्माण कराया गया है, जिसमें तमाम किसानों की जमीन उसमें पड़ी है, उससे प्रभावित किसानों की जमीन का मुआवजा कुछ किसानों को मिला है वंचित रह गए हैं, जिसका यथाशीघ्र मुआवजा दिलाया जाए। खरीफ सीजन की फसलों को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि जनपद में स्थापित सहकारी समिति,एग्रीजन्सन, एवं उर्वरक प्रदाता एजेंसियों पर डी.ए.पी,यूरिया एवं पोटास की उपलब्धता समय से हो जिससे किसानों को उनके फसल के लिए उर्वरक समय में मिल जाए। भंगहा रोड से तिलकपुर बांध तक डामर रोड व बांध निर्माण कराया जाए,जिससे तिलकपुर, रेवलिया, बहराइच, भिनगा के संपर्क मार्ग को बाढ़ के प्रकोप से बचाया जा सके। किसानों कि इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इसका निराकरण कराया जाए। विकास खण्ड गिलौला के ग्राम पंचायत गिलौली में नवम्बर 2022 में बने अस्थायी गौशाला में संरक्षित पशुओं को खण्ड विकास अधिकारी के घोर लापरवाही से आंशिक पशुओं का उठान कराया गया था,जो खण्ड विकास अधिकारी गिलौला व जिला प्रशासन के संज्ञान में हमेशा रहा है, यथाशीघ्र शेष रह गए आवारा पशुओं को उठाया जाए। 28 मार्च 2023 को अनिश्चित धरना प्रदर्शन मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय परिसर में चल रहा था, जिसपर 3 अप्रैल 2023 को अपर जिला अधिकारी के समक्ष यह तय हुआ था कि मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा सरकारी गौशाला से दी जाने वाली गायों की सूची संगठन को उपलब्ध करा दी जाएगी, परन्तु अभी तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। इन संबंधों में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम रूप वर्मा ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मसलन छुट्टा जानवर की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal