आउटसोर्सिंग कर्मी की बेटी की शादी में किया अच्छा सहयोग
बदलता स्वरूप गोंडा। रेलवे सुरक्षा बल गोंडा ने कन्या शादी सहायता राशि रुपया बावन हजार दो सौ इक्यावन रुपए एवं साड़ियां देकर मदद के लिए बढ़ाया हाथ।
सेमरा रेलवे कालोनी स्थित रेलवे सुरक्षा बल बैरक में आउट सोर्स पर कार्यरत सफाई कर्मी दिनेश कुमार की पुत्री की शादी में रेलवे सुरक्षा बल गोंडा द्वारा कन्या शादी सहायता के रूप में नगद 52251 सहायता राशि एवं साड़ियां प्रदान किया गया। निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह द्वारा बताया गया कि जब रेलवे सुरक्षा बल थाना गोंडा के अधिकारियों कर्मचारियों को पता चला कि उनके बैरक में प्राइवेट सफाई कर्मी की पुत्री की शादी है तो सभी ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग राशि एकत्र की एवं उनके ग्राम भन्दहा में जाकर आर्थिक सहयोग राशि व साड़ियां उन्हें भेंट की। सहयोग राशि पाकर जहां दिनेश प्रफुल्लित व भाव विभोर हो गए वहीं शादी समारोह में उपस्थित अतिथि व अन्य ग्राम वासियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल गोंडा की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। रेलवे सुरक्षा बल गोंडा एक तरफ रेल संपत्ति एवं अपने यात्रियों की सुरक्षा व उनके सुख सुविधाओं के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ समाज के ऐसे नेक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपना पुनीत योगदान दे रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal