बदलता स्वरूप गोंडा। उ०प्र ० विधानसभा की लोक लेखा समिति के तीन सदस्यों की कमेटी के मेंबर्स विधायक अवधेश प्रसाद, मनोज कुमार पाण्डेय, जय प्रकाश निषाद द्वारा 2015 में घाघरा नदी पर एलगिन चरसड़ी बाँध की जाँच/समीक्षा आज सोमवार को सर्किट हाउस एवं मौके पर की गयी। साथ में सपा नेता सूरज सिंह मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal