मानसी इंटरनेशनल स्कूल के ऋषभ ने हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड में लहराया परचम

डॉ एमपी तिवारी, डॉ अविनाश पांडेय व डॉ पम्मी पांडेय ने टॉपर को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

बदलता स्वरूप बलरामपुर/ गोंडा। खुदी को कर इतना बुलंद कि खुदा बंदे से पूछे तेरी रजा क्या है,,, यह पंक्तियां गोंडा जिले के जानकी नगर में संचालित मानसी इंटरनेशनल स्कूल के सीबीएससी हाई स्कूल मेधावी पर सटीक बैठ रही है। इस विद्यालय के होनहार प्रतिभाशाली छात्र ऋषभ शुक्ला ने हाई स्कूल में 92% शिवांश रस्तोगी 90% सजल शुक्ला 87% अजय तिवारी 81% अंक हासिल कर अव्वल रहे हैं विपरीत परिस्थितियां होने के बाद भी इन मेधावी ने अथक परिश्रम एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन पर सीबीएससी बोर्ड में अपना परचम लहराया है कॉलेज की इस उपलब्धि से आसपास के बुद्धिजीवी काफी गदगद है विद्यालय डायरेक्टर प्रिंसिपल अनामिका मिश्रा के कुशल निर्देशन में विगत 2 वर्षों से हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम सर्वोत्तम रहा है टॉपर की माने तो विद्यालय की प्रिंसिपल मैम की बदौलत उन्हें सफलता हासिल हुई है उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में छात्रों पर विशेष ध्यान दिया है सदैव बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना ही सफलता का कारण बना है टॉपर ऋषभ शुक्ला शिवांश रस्तोगी सजल शुक्ला अजय तिवारी का कहना है कि डायरेक्टर प्रिंसिपल अनामिका मिश्रा के साथ कॉलेज शिक्षक पंकज चौरसिया अंकित तिवारी समरना अंजलि श्रीवास्तव छात्रों को समय से कोर्स पूरा कराना रिवीजन कराना साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा में विशेष दिशा निर्देशन अनुरूप परीक्षा में शामिल होने का मूल मंत्र ही सफलता का कारण बना है।

क्षेत्र के प्रतिभा को निखारना ही प्राथमिकता :अनामिका

मानसी इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल अनामिका मिश्रा का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य गोंडा के जानकी नगर महाराजगंज क्षेत्र के प्रतिभाओं को निरंतर आगे बढ़ाना है इसी उद्देश के तहत विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ अथक परिश्रम करके उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई हूं उन्होंने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधि एवं कैरियर के संबंध में निरंतर मार्गदर्शन किया जा रहा है उनका प्रयास है कि विद्यालय से निकले छात्र डॉक्टर इंजीनियर आईएएस सहित अन्य सिविल सर्विसेज में सफलता की इबारत लिखें उन्होंने सभी हाई स्कूल सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने की बधाई दी है।

विद्यालय में मेधावियो का हुआ भव्य सम्मान

मानसी इंटरनेशनल स्कूल जानकी नगर गोंडा में सीबीएससी बोर्ड हाईस्कूल के मेधावी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर ने पायनियर पब्लिक स्कूल एंड इंटर कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एमपी तिवारी हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अविनाश पांडे नेशनल पब्लिक स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर पम्मी पांडे के हाथों टॉपर को माला पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कराया है साथ ही साथ प्रिंसिपल अनामिका मिश्रा ने तीनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया है।