सुधाकर को ब्लाक प्रभारी बनाये जाने पर जतायी गयी खुशी

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय को सांगीपुर ब्लाक में पार्टी का प्रभारी बनाये जाने को लेकर हर्ष जताया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानाचार्य सुधाकर को पार्टी के सांगीपुर ब्लाक का प्रभारी बनाए जाने का ऐलान किया है। कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की संस्तुति पर सुधाकर के मनोनयन को पार्टी की मजबूती में प्रशंसनीय निर्णय ठहराया है। बैठक की अध्यक्षता प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन सांगीपुर ब्लाक अध्यक्ष दृगपाल यादव ने किया।

बैठक में लालगंज ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र, रामपुर पार्टी इकाई अध्यक्ष लालजी यादव, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, रामबोध शुक्ल, डा. अमिताभ शुक्ल, महेन्द्र सिंह, पवन शुक्ल, इरफान, प्रभात ओझा, अवधेश सिंह, रामकृपाल पासी, दयाराम वर्मा, राजू मिश्र आदि रहे।