एसीएमओ ने क्षय रोगियों को बांटा पोषाहार

बदलता स्वरूप गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर पर नि:क्षय दिवस के अवसर पर 20 अत्यंत निर्धन गरीब क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को पोषाहार का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर ए पी सिंह एसीएमओ गोंडा ने कहा कि क्षय रोग एक अत्यंत गंभीर बीमारी है, इसमें निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा की सुविधा के साथ-साथ 500 रूपये प्रति माह मरीजों को दिया जाता है तथा आज पोषण कुछ समाजसेवियों के सहयोग से वितरित किया गया। जिसमें रेड क्रास के सरदार जसपाल सिंह सलूजा द्वारा दो मरीजों को, डॉ ओकार पाठक एवं डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा भी दो मरीजों को गोद लेकर उनको पोषाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ ए पी सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए। डॉ. पाठक ने सेवा कार्य का महत्व बताया। डॉ जितेंद्र सिंह ने बहुत ही अच्छे ढंग से कुपोषण को दूर करने में पोषाहार की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर जय गोविंद, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतपाल सोनकर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अभिनव यादव, राज नारायण पांडे,विजय पांडे, चीफ फार्मासिस्ट वीके सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजेश श्रीवास्तव ने किया।