बदलता स्वरूप गोंडा। तीन दिन पूर्व खोले गए अस्पताल में आपरेशन के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत पुलिस चौकी बालपुर के सामने की है। यहां बीते सोमवार को वैभव हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल का शुभारंभ हुआ था। दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर में थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम चरेरा निवासी हिमांशु तिवारी अपनी गर्भवती पत्नी सुभाषिनी को दिखाने पहुंच गए। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने आनन फानन में महिला का आपरेशन कर दिया। इसी दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोषित हो उठे और अस्पताल में हंगामा करने लगे। स्थित बिगड़ता देखकर चिकित्सक के साथ कुछ स्वास्थ्यकर्मी वहां से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। महिला के परिवार के नीरज तिवारी ने बताया कि समय से पहले महिला का आपरेशन करने से बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया घटना की तहरीर पुलिस को दी जाएगी।
