बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रदेश के विकास कार्यों की चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन चित्रों के माध्यम से जनमानस को प्रदेश में संचालित विकास योजनाओं की एक स्थान पर जानकारी प्राप्त हो रही है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा है कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग का यह सराहनीय प्रयास है। दिशा समिति के सदस्य जगदीश शुक्ल ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की उपलब्ध्यिं को इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन तक आसानी से पहुॅचाया गया है।
इस अवसर पर जी-20, रोजगार के अवसर, महिलाओं को शिक्षा सुरक्षा एवं सम्मान, उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर, गरीब कल्याण को समर्पित बजट, सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज वाला प्रदेश, गन्ना किसानों को 2 लाख करोड रुपए का भुगतान, स्टार्टअप इन यूपी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, शौचालय निर्माण, स्थानीय उत्पाद एवं शिल्पकार को अंतर्राष्ट्रीय पहचान, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 1.38 लाख विद्यालयों का विकास, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स में अग्रणी राज्य, सर्वाधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, एक्सप्रेस वे का विशाल नेटवर्क, मोक्षदायिनी काशी, भगवान बुद्ध की भूमि सारनाथ, ऐतिहासिक धरोहर, महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखपुर, आधुनिक एवं अलौकिक श्री राम नगरी अयोध्या, देश के सबसे बड़े फिल्म फ्रेंडली प्रदेश, रंगों से सजे उत्सव त्यौहार मथुरा की होली, दुधवा नेशनल पार्क, उज्जवला गैस योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत, कोविड टीकाकरण, आरोग्य मेला आदि चित्रों को देखा एवं सराहना किया।
इस अवसर पर पीडी कमलेश सोनी, उपजा के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्रा, प्रेसक्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, पुनीत ओझा, जिला समन्वयक राजा शेर सिंह, सूर्यलाल, नाजिर मुज्तवा, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं आमनागरिक गण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal