बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना को0देहात पुलिस द्वारा राजू पुत्र स्व0 बाबू लाल निवासी ग्राम काजी तरहर थाना कोतवाली देहात जपनद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 226/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।