जमुनहा में 635 दिव्यांगों ने सहायक उपकरण के लिए कराया मेजरमेंट
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु वयोश्री एवं एडिप योजना के अन्तर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा एम्लिको के सहयोग से वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु 15 से 20 मई तक विशेष कैंप श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज कैम्प के दूसरे दिन मंगलवार को विकास खण्ड जमुनहा सभागार में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस कैंप में कुल 635 दिव्यांगों ने सहायक उपकरणों के लिए अपना नाप दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व एलिम्को कानपुर के सहयोग से जिले के सभी विकास खंडों में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रेडक्रॉस व एल्मिको के इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे जिले के दिव्यांगों के पुनर्वास होने में मदद मिलेगी। उन्होंने आम लोगों के साथ अपने बोर्ड के सदस्यों से अपील किया कि अपने आसपास मौजूद दिव्यांगों को इस कैंप की सूचना जरूर दे। इसके साथ ही 20 मई को जिले स्तर पर लगने वाले कैंप में छूटे दिव्यांगों को भेजने में सहयोग करने को कहा। वहीं कैंप समन्वयक व रेडक्रास चेयरमैन अरुण मिश्र ने बताया कि कुल 635 दिव्यांगों की नाप एल्मिको से आए विशेषज्ञों द्वारा लिया जा चुका है। अभी कुछ दिव्यांग बचे है। जिसका नाप लेने के बाद ही कैंप समाप्त किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, कैंप के नोडल अधिकारी के रूप में नामित खंड विकास अधिकारी जमुनहा एस.पी. सिंह, कैंप प्रभारी एडीओ पंचायत जमुनहा व कैंप समन्वय के लिए समाज सेवी सुरेश रिजवानी, समाजसेवी बलविंदर सिंह, भाजपा नेता कमलेश मिश्र के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal