सरहदी क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कर रहे जागरूक व गश्त
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में ऑपरेशन कवच के तहत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी व मानव तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे थानों को आवश्यक निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे थानों की पुलिस द्वारा एसएसबी से समन्वय स्थापित कर बॉर्डर एरिया पर संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया जा रहा है,तथा संदिग्ध वाहनों,व्यक्तियों की निरंतर चेकिंग की जा रही है। नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु समय-समय पर सीमा से सटे हुये गावो के सम्भ्रान्त व्यक्तियो,मादक पदार्थों की तस्करी ,मानव व गौ तस्करी को रोकने के बारे मे लोगो को जागरूक किया जा रहा है,तथा संदिग्ध व्यक्तियो की सूचना तत्काल पुलिस को देने के बारे मे बताया जा रहा है जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियो मे संलिप्त असामाजिक तत्वो पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके। पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा एस.एस.बी के साथ नेपाल बॉर्डर से सटे गांव,स्थान जमुनहा, ककरदरी, तुरुष्मा, गुज्जर गौरी,भरथा, सोनपथरी, गंभीरा, सुईया आदि का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal