बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती, मल्हीपुर व हरदत्त नगर गिरंट थाने की अपराध समीक्षा की गई। जिसमें थाना श्रावस्ती पर 19 विवेचनाएं लम्बित पाई गई तथा 07 विवेचक मौजूद मिले,थाना मल्हीपुर पर 82 विवेचनाए लंबित पाई गई व 09 विवेचक मौजूद मिले तथा थाना हरदत्त नगर गिरंट पर 34 विवेचनाए लंबित पाई गई व 09 विवेचक मौजूद मिले। पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी, समीक्षोपरान्त पाया गया कि जिन विवचकों द्वारा विवेचनाओं के निस्तारण में सार्थक प्रयास नही किये जा रहे थे उन सभी विवेचको को हिदायत देते हुये कड़े निर्देश निर्गत किये गए। साथ ही साथ साक्ष्य संकलन कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित,वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा लंबित प्रार्थना पत्रों का भी गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहित सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया।
थाना पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण कर हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मचारियों से वार्तालाप की गई तथा सभी को बताया गया कि थाने पर जो भी आगंतुक महिलाएं शिकायत लेकर आए उनकी समस्या को सरलतापूर्वक सुना जाए एवं यथाशीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी सहित संबंधित को अवगत कराया जाए तथा अपने कार्यों,दायित्वों को अच्छी तरह से निर्वहन करें। इसके अतिरिक्त सभी बीट आरक्षियों को बीट व्यवस्था के अंतर्गत जांच हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं यह भी बताया गया कि क्षेत्र में चौपाल लगाकर जनमानस से संवाद करें, उनकी समस्याओं को सुनें, आम जनमानस से मधुर व्यवहार रखा जाए तथा उन्हें प्रेरित करें कि आपके आस-पास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी इकौना संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश कुमार शर्मा,थानाध्यक्ष श्रावस्ती, प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर, थानाध्यक्ष हरदत्त नगर गिरंट, पेशकार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal