बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर पूरा जिला हनुमान भक्ति में सराबोर हो उठा। हनुमान मंदिर घंटा घड़ियाल और बजरंगबली के जयकारों से गूंजते रहे। इस मौके पर मंदिरों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं ने राहगीरों को ठंडा पानी और शरबत पिलाया। कई जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया। कहीं सुंदरकांड तो कहीं हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।शहर के लालगंज में हनुमत निकेतन स्थित हनुमान मंदिर, बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम मंदिर, हनुमानगढ़ी कटेहटी सांगीपुर समेत विभिन्न हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिरों में भक्तों ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान जी को मिष्ठान, हलुआ आदि अर्पित करने के बाद प्रसाद के रूप में बांटा गया।सांगीपुर कटरा निवासी लकी सिंह ने शरबत वितरण और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया और वहीं विवेक तिवारी, शिवम राज पाण्डेय,जय प्रकाश तिवारी एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारा और सुंदरकांड का पाठ हुआ। हनुमान मंदिरों के नीचे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ प्रसाद वितरण कर राहगीरों को शरबत पिलाया। दर्जनों जगहों पर भंडारे भी आयोजित किए गए। इस दौरान एडवोकेट अतुल मिश्र, अंकुर सिंह, आलोक सिंह, पण्डित उपेंद्र मिश्र, आनंद सिंह, रोमित सिंह, आशुतोष शुक्ल, दीप नारायण तिवारी, सोनू वर्मा, सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
