सेंट जेवियर्स विद्यालय के छात्र छात्रों ने ठाना है पक्षियों को है बचाना….

बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा के छात्र-छात्राओं द्वारा गर्मी को देखते हुए पक्षियों के संरक्षण हेतु एक अनोखी पहल कर लोगों को जागरुक किया। प्रार्थना सभा में बच्चों ने सभी बच्चों व शिक्षकों से पक्षी संरक्षण हेतु घर के छतों व बालकनी पर पानी रखने व दाने डालने की अपील की। जिससे इस गर्मी से उनको निजात मिल सके और वे जीवित रहे छात्र-छात्राओं ने इसकी पहल अपने विद्यालय के छतों से शुरू की और सभी से अपील किया कि सभी इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करें। एसी का उपयोग कम से कम करें, वृक्ष व पौधे लगाये।

इस मुहिम में अमृत राज सिंह, श्रेयांश, नीरज, श्रवण, राजनन्दनी, सृष्टि तिवारी, प्राची, दीपसिखा वर्मा, श्रेया का योगदान सराहनीय रहा। शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रत्यूष राज ने बताया कि इस पहल को आगे जारी रखते हुए जिले स्तर पर चलाया जाएगा। इसमें अन्य विद्यालय व संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या परमिंदर संधू ने समस्त का उत्साहवर्धन किया।