एसपी की फटकार पर चार के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट व तोडफोड का मुकदमा

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने घर मे घुसकर मारपीट की घटना में एसपी की फटकार पर मंगलवार की रात चार आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज के सराय जगत सिंह निवासी रामेन्द्र बहादुर सिंह के पुत्र सुरेश बहादुर सिंह ने एसपी को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बाइस अपै्रल को सुबह लगभग साढे सात बजे जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी उसके दरवाजे पर चढ़ आये। विपक्षी गांव के सुरेन्द्र मौर्य के पुत्र विकास तथा राजेन्द्र के पुत्र राहुल व रामकिशुन मौर्य के पुत्र संदीप एवं रामपियारे मौर्य के पुत्र धर्मेन्द्र ने आबादी की जमीन पर जबरन घूर लगाने लगे। विरोध करने पर आरोपी लाठी डण्डे से लैस होकर उसके दरवाजे आ गये। आरोपियो द्वारा पीडित को गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी गयी। पीडित जब जान बचाने के लिए घर घुस गया तो आरोपियो ने घर के अंदर भी पहुंचकर मारपीट करते हुए गृहस्थी के सामानों मे भी तोडफोड किया। शोरशराबा पर आसपास के लोग बीचबचाव को जुटे तो आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दी किन्तु जांच के नाम पर केस नही दर्ज किया गया। इस पर पीडित ने एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई। एसपी की फटकार पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को धर्मेन्द्र समेत चार के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट, तोडफोड व धमकी समेत गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।