गोण्डा। 14 फरवरी थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक लड़के की खेत की रखवाली करते समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें वादी विष्णु यादव पुत्र राममूरत की सूचना पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण कर आरोपी अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी। जिसमें थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा दिनाकं 15.02.2023 को मुख्य आरोपी अभियुक्त सालिकराम को आलाकत्ल तमंचा मय खोखा कारतूस के साथ 24 घण्टे के अन्दर तथा दिनांक 16.02.2023 को घटना में संलिप्त 02 और आरोपी अभियुक्त चंद्रेश यादव व मुलायम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आज दिनांक 17.02.2023 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 01 और आरोपी अभियुक्त-राजमन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।