गोण्डा। एसपी आकाश तोमर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर में 05 टीमें गठित की गयी थी।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनाकं 28.02.2023 को थाना कोतवाली नगर द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी/लूट की योजना बनाते 02 शातिर लूटेरे/चोर 01. सौरभ त्रिपाठी व 02. अब्दुल खान को से गिरफ्तार कर लिया गया। तथा उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल व 07 अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।