सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें…

क्या न करें

  • काटे हुए जगह पर टाइट कपड़े न बांधे।
  • जहर को चूसकर निकालने की कोशिश न करें।
  • काटे हुए जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट न लगाएं।
  • एल्कोहल, चाय या कॉफी बिल्कुल भी न पीएं। इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
  • किसी तरह का ठंड़ा, गर्म सिंकाई न करें। न ही कोई क्रीम लगाएं।
  • दर्द के लिए एस्पीरिन न लें। इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।

क्या करें

  • टाइट कपड़े या गहने तुरंत उतार लें
  • जहां पर काटा हो उस हिस्से को हार्ट के लेवल से नीचे रखें।
  • घायल को जितना हो सके स्थिर रखें, इससे जहर बॉडी में फैलने से रोक सकते हैं
  • घायल को शांत रखने की कोशिश करें जिससे उसे शॉक लगने से बचाया जा सके।
  • काटने के 4 घंटे के अंदर ही एंटीवेनम का इंजेक्शन लगवा लें।
  • जहां काटा हो, उसे हल्के कपड़े से कवर कर लें।