बदलता स्वरूप बलरामपुर। बाढ़ राहत एवं बचाव की तैयारियों के संबंध में बैठक के डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में डीएम द्वारा राप्ती नदी के तट पर हो रहे बाढ़ निरोधक कार्यों बोल्डर कटर कार्य, लूप कटिंग कार्य, जिओ ट्यूब, जिओ बैग आदि कार्य का निरीक्षण एसडीएम द्वारा किए जाने एवं सभी की रिपोर्ट सौंपी जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे तटबंध जोकि मरम्मत योग्य हैं, पिछले बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए हैं या उनमें रेट होल आदि हुए हैं उसका सर्वे करते हुए मरम्मत बरसात से पूर्व कर ले। उन्होंने कहा कि तटबंधो पर झाड़ीया आदि हटा दी जाए। तटबंध की मरम्मत एवं झाड़ियां हटाने कार्य की रिपोर्ट एसडीएम सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्राम पंचायत जो कि प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित होते हैं वहां ग्राम पंचायत स्तर पर नाव की खरीद ली जाए एवं जिला स्तर से उनको लाइफ जैकेट आदि प्रदान की जाए। उन्होंने बाढ़ चौकिया एवं बाढ़ निगरानी टीमों को सक्रिय कर लिए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ से पूर्व भूसा टेंडर,नाव टेंडर, राहत सामग्री टेंडर आदि का टेंडर कर लिए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीएफओ, समस्त एसडीएम, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, आपदा सहायक राजेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal