बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में संचालित इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली अध्ययन केन्द्र पर जून सत्रांत की परीक्षा 01 जून से प्रारंभ होगी। यह जानकारी देते हुए इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ आलोक शुक्ल ने बताया कि जून सत्रांत की परीक्षा 1 जून से 7 जुलाई के मध्य आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी इग्नू के वेबसाइटhttp:/www.ignou.ac.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाऊनलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय अध्ययन केन्द्र कोड 2781 पर बने हेल्पडेस्क पर 29,30 व 31 मई तक सम्पर्क कर सकते हैं।